यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा साक्षात्कार के प्रश्नों को लेकर खौफ होता है. आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा ककता है. क्योंकि इस साक्षात्कार में प्रश्नों को घुमा फिराकर पूछा जाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नालेज विषय प्रश्न जरुर पूछे जाते है इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढते हैं हालांकि आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं यहां हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों को बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. ये प्रश्न आपके ज्ञान को और बढ़ाएंगे और इसके अलावा आपके सोचने की क्षमता का विकास होगा.

सवालः दुनिया की सबसे छोटी नदीं का क्या नाम है?
जवाबः यूनाइटेड स्टेट के मोंटाना में रोई नाम की एक ऐसी नदी है जो केवल 61 मीटर लंबी है इसीलिए इसका नाम दुनिया की सबसे छोटी नदी के नाम पर दर्ज है.

सवालः एडिडास कंपनी अपने जूते कैसे बनाती है?
जवाबः एडिडास कंपनी अपने जूते समुद्र के कचरों को पुनः चक्रण करके बनाती है.

सवालः तुर्की के लोग सर्दी में गरीबों की मदद कैसे करते हैं?
जवाबः तुर्की में लोग अपनी पुरानी जैकेट को पेड़ पर टांग दिया करते हैं ताकि कोई भी जरुरतमंद उसे वहां से निकाल ले और इस तरह यहां किसी को कुछ भी लेने में शर्मिंदगी नहीं उठानी पडती है.

सवालः दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती का क्या नाम है?
जवाबः दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती का नाम दा हांग पाओ. इस चायपत्ती के केवल एक किलो की कीमत 8.28 करोड़ रुपये है.

सवालः भारत में कुछ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पत्थर क्यों नहीं बिछाए जाते है?
जवाबः भारत में ही कुछ ऐसे बड़े स्टेशन है जिनके ट्रैक पर पत्थर नहीं बिछे होते हैं. दरअसल ब़ड़े स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें ट्रैक पर बहुत देर तक खड़ी रहती है. लगभग आधे घंटे से भी ज्यादा. ऐसे में ट्रेन जितनी देर वहां रुकी होगी तो यहां मौजूद यात्रा टायलेट का इस्तेमाल भी जरुर करेंगे. और इनकी गंदगी सीधे रेलवे ट्रैक पर जाकर गिरेगी.

ऐसे में यदि इन ट्रैक पर पत्थर बिछा दिए जाए तो ट्रैक को अच्छी तरह साफ करना बहुत मुश्किल हो जाएगा. यही कारण है कि कुछ बड़े स्टेशन ट्रैक में पत्थर नहीं बिछाए जाते हैं. छोटे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के कुछ ही मिनट रुकने के कारण टायलेट का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करती. इसलिए यहां पत्थर बिछे होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here