image credit-social media

आज के इस दौर में सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनको सही राह देने वाला कभी कभार नहीं मिल पाता  है ऐसे प्रश्न कभी कभार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए  जाते हैं. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों का जखीरा लेकर आए हैं जिससे आपको आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी.

सवालः केवल आइसक्रीम का स्वाद बताकर करोड़पति बनने वाले व्यक्ति का क्या नाम है?
जवाबः अमेरिका में रहने वाले जान हैरिसन एक ऐसे व्यक्ति है, जो अमेरिका के ड्रैरयार्स कंपनी के आइसक्रीम टेस्टर है इनके अंदर कुदरती आइसक्रीम का स्वाद लेकर ये बताने की क्षमता है कि आइसक्रीम में कौन सी चीज ज्यादा है और कौन सी कम.

आइसक्रीम के मामले में ये एक मशीन से भी ज्यादा तेज जवाब देते हैं. अपनी इसी काबिलियत के कारण ड्रेयर्स कंपनी इन्हें हर साल बेहद अच्छी कीमत अदा करती है औ इसी तरह आइसक्रीम का स्वाद बताकर करोड़ों कमाने वाले ये अनोखे व्यक्ति हैं.

सवालः भूकंप मापने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है?
जवाबः भूकंप को रिक्टर स्केल द्वारा मापा जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूट टेस्ट स्केल भी कहा जाता है. भूकंप की लहरों को ये रिक्टर स्केल 1 से 9 मापक तक मापते हैं. अभी तक पृ्थ्वी पर 9.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आ चुका है.

और यदि भविष्य में कभी 12 मैग्नीट्यूड का भूकंप आ चुका है. और यदि भविष्य में कभी 12 मैग्नीट्यूड तक भूकंप आ गया, तो ये पृथ्वी को दो हिस्सों में बांट देगा.

सवालः प्रधानमंत्री द्वारा बाल पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने वाले बच्चे का नाम और किस कारण उसे ये पुरुस्कार दिया गया उसके बारे में बताए.
जवाबः प्रसिद्धि सिंह नाम के एक छोटे से बालक को खुद प्रधानमंत्री ने बाल पुरुस्कार से सम्मानित किया है. असल में इस बच्चे ने छोटी सी उम्र में तेरह हजार से अधिक वृक्ष लगाए है.

जवाबः ओलंपिक में जीतने वाले सभी खिलाड़ी अपने मेडल्स को दांतो से क्यों दबाते है?
जवाबः ओलंपिक के दौरान आपने गौर किया होगा तो आपको याद आएगा कि ओलंपिक के सभी खिलाड़ी अपने मेडल्स को दांतों से दबाते हैं. असल में ये लोग ऐसा इसलिए सिर्फ मेडल्स की जांच करने के लिए करते हैं.

दांत से काटने के बाद यदि मे़डल के ऊपर हल्का निशान आता है, तो इसका मतलब होता है कि ये मेडल शुद्ध सोने का है. और यदि दांत काटने पर मेडल के ऊपर खरोच आ जाए, तो इसका मतलब सोने की नहीं है. उस पर केवल सोने क परत चढ़ी है .

सवालः भारत में मदर मार्केट कहां है? और इसे मदर मार्केट के नाम से क्यों जाना जाता है?
जवाबः भारत के इंफाल शहर में एक ऐसा मार्केट है जो केवल महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाता है. केवल औरतों द्वारा चलने वाला ये बाजार दुनिया में इकलौता है. और ये बाजार पिछले सौ वर्षों से चलता आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here