IMAGE CREDIT-GETTY

आज के इस दौर में सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनको सही राह देने वाला कभी कभार नहीं मिल पाता  है ऐसे प्रश्न कभी कभार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए  जाते हैं. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों का जखीरा लेकर आए हैं जिससे आपको आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी.

सवालः तकिए का आविष्कार कैसे हुआ?
जवाबः प्राचीन समय के लोग सोने के लिए बड़े पत्थरों का इस्तेमाल किया करते थे. उस समय इन पत्थरों से कीड़े मकौड़े के चढ़ने की आशंका ज्यादा होती थी. एक बार जब एक राजा के नौकर ने उसके सोने के पत्थर के ऊपर कपड़ा ढक दिया तो रात बड़े ही आराम से सोया. उसके बाद से सबने पत्थरों के तकिए छोड़कर कपड़े के तकिया बनाना शुरु कर दिया और इस तरह तकिए का आविष्कार हुआ.

सवालः रात के अंधेरे में हेडलाइट जैसी रोशनी देने वाले भौरे का क्या नाम है और ये कहां पाए जाते हैं?
जवाबः हेड़लाइट जैसी रोशनी देने वाले इस अनोखे भौरे का नाम भी हैडलाइट बीटल है. ये दुनिया के सबसे बड़े एमेजान के घने जंगलों में पाया जाता है ये भौरे दुनिया के इकलौते ऐसे भौंरे है जिनकी आंखे राते के समय में बिल्कुल एक हेडलाइट की तरह चमकती हैं जिससे रात के अँधेरे में भी ये अपने आस-पास की चीजों को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.

सवालः पोटैटो चिप्स की रेसिपी कैसे बनकर तैयार हुई?
जवाबः एक बार जब एक रिस्ट्राउट में ग्राहक ने ,चावल आर्डर किए तब उसे परोसा गया चावल बिल्कुल पसंद नहीं आया. उसने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि यहां का शेप यानी बावर्ची बिल्कुल अलबेला है. उसे थोड़ा भी तजुर्बा नहीं है. चावल बिल्कुल कच्चा और मोटा था.

ये बात उस शेफ को बेहद बुरी लगी और उसने एकदम बारीक आलू को काटकर उसे ड्रीप फ्राई करके उसमें नमक डाल दिया. इसक बाद जिसने भी ये चिप्स खाई उन सबको ये बेहद पसंद आया और आज के दौर में ये मशहूर हो गई है.

सवालः उस मछली का क्या नाम है जिसको मृत्यु के बाद कोई भी नहीं देख सकता है?
जवाबः कामब जेली फ्रिश मछली की एक ऐसी प्रजाति है जो अपने जीवन के अंतिम चरण में पहुंचते ही अपने परिवार में मौजूद छोटे सदस्य द्वारा निगल ली जाती है हैरानी की बात ये है कि जब इनके ही परिवार के दूसरे छोटे सदस्य इस मछली को खाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो ये बूढी मछलियां बिल्कुल भी इधर उधर नहीं भागती है और ना ही इनसे लड़ती है बल्कि बड़े ही आसानी से ये छोटी कामब फिश द्वारा खा ली जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here