आज के इस दौर में सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनको सही राह देने वाला कभी कभार नहीं मिल पाता  है ऐसे प्रश्न कभी कभार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए  जाते हैं. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों का जखीरा लेकर आए हैं जिससे आपको आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी.

सवालः होटल और रेस्टोरेंट में खाने के बाद नींबू पानी क्यों दिया जाता है?
जवाबः होटल या रेस्टोरेंट में खाने के बाद हाथ धोने के लिए नींबू वाला गुनगुना पानी दिया जाता है जिसे फिगर बाउल कहा जाता है नींबू में एंटी बैक्टोरियल और जर्म खत्म करने वाले गुण होते हैं, गुनगुने पानी और नींबू से हाथों के खाने की दुर्गंध दूर होती है.

सवालः भारत का 1 रुपया किस देश के 6000 रुपये के बराबर है?
जवाबः भारत का एक रुपया वेनुजुएला के 6080 विनिजविलियन बोलिवर यानि वहां का इतना रुपया भारत के 1 रुपये के बराबर होता है.

सवालः क्या शुद्ध सोना मुलायम होता है?
जवाबः 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते हैं क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है शुद्ध सोना इतना मुलायम होता कि हम इसे हाथों से ही मोड सकते हैं.

सवालः कौन सा व्यक्ति ओवर कांफिडेंस के वजह से खुद खिड़की से कूद गया था?
जवाबः कनाडा के एक वकील जिनका नाम गैरी होय है उन्होंने 1993 में टोरंटो नमक बिल्डिंग से छलांग लगाई थी गैरी ये साबित करना चाहते थी कि इस बिल्डिंग के खिड़कियों के कांच बहुत मजबूत है जो टकराने की स्थिति में भी टूटेंगे नहीं लेकिन जब ये फुल स्पीड में आकर खिड़की से टकराए तो खिड़ी टूट गई और उनके नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here