image credit-social media

उत्तराखंड़ में आई त्रासदी को आज से चार दिन हो गए हैं. पिछले 72 घंटे से रेस्क्यू आपरेशन जारी है. Ntpc की क्षतिग्रस्त तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और अब मरीन कमांडो का दस्ता पहुंच चुका है अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अभी भी 197 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रभावित इलाके का दौरा किया और लापता लोगों के परिवारीजनों से मुलाकात की. वहीं रेस्क्यू टीम को तपोवन टलन में जाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि वहां पर मलबा घुस गया है इससे परेशानी उठानी पड़ रही है.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार एनटीपीसी के तपोवन-विष्णुगढ़ प्रोजेक्ट की 2.5 किलोमीटर लंबी सुरंग में 25-35 लोग फंसे हुए हैं इन लोगों को सुरंग से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है सेना की ओर से लगातार बचाव का कार्य किया जा रहा है. सुरंग में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बाद भी अधिकारियों को उम्मीद है कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

हालांकि सुरंग में फंसे लोगों से संपर्क नहीं साधा जा सका है. इस आपरेशन में सेना, आईटीबीपी,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के 600 से ज्यादा जवान राहत बचाव के कार्य में जुटे हुए हैं. रेस्क्यू के अलावा ये लोग गांव के लोगों तक खाना, दवाई और राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here