भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में शानदार क्रिकेट दिखाते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन फॉर्म का नजारा दिखाते हुए एक और शतक जड़ दिया और टीम के स्कोर को 370 रनों के पार पहुंचाने में मदद की.

लेकिन लगता है कि हाल में टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या के सिर पर कप्तानी का घमंड अभी से चढ़ गया है. कोहली जैसे सीनियर प्लेयर से श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में वो अपने आपको बेहतर मानते हुए कई मौकों पर सीधी टक्कर लेते हुए नजर आए.

पहली पारी में चाहे रन आउट का वाक्या रहा हो या दूसरी पारी में सेलीब्रेशन के समय हार्दिक की ओर से की गई बदसलूकी रही हो. हालिया व्यवहार के चलते हार्दिक पांड्या की ओर से साथी खिलाडियों के साथ की गई बदसलूकी हो या इस मैच में किंग कोहली के साथ किया गया बर्ताव. ऐसे में लगता है कि हार्दिक पांड्या अपने आपको कोहली से भी बड़ा स्टार मानते हुए उनसे बात भी करना पसंद नहीं करते हैं.

इसी मैच में एक और वाक्या देखने को मिला, जिसमें पारी के 37 वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 4 गेंदो में सिर्फ 3 रन ही दिए. इसके बाद स्कोरगति को बढ़ाने के चक्कर में करुणारत्ने बाउंड्री लगाने के चक्कर में आउट हो गए. अहम विकेट मिलने के बाद सभी खिलाडी काफी खुश नजर आए.

विकेट गिरने के बाद सेलीब्रेशन के लिए सभी खिलाड़ी एक दूसरे से विकेट की खुशी में हाई फाइव कर रहे थे कि तभी हार्दिक ने कोहली को नजरअंदाज किया. इसके अलावा उनकी कैप को अपनी कोहनी के सहारे गिराने की भी कोशिश की. इसके बाद भी कोहली ने पांड्या को कहा कि थोड़ा देखकर तो पांड्या ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए उनसे बात करना भी पसंद नहीं किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ahmar Zaman (@ahmarzamanofficial)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here