भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला गया इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत से ही शानदार दिखाई दी और अंत तक इस बल्लेबाजी की हो बदौलत टीम 370 रनों के पार पहुंच पाई. इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इसके साथ ही पहले मैच में ऐसे कई तरह के मोमेंट देखने को मिले जिसमें फैंस काफी खुश दिखाई दिए. इस मैच को श्रीलंका ने अपनी ओर मोड़ने का बखूबी प्रयास किया लेकिन वो इसमें सफल नहीं हुए. पहले मैच में एक मोमेंट को बीसीसीआई की ओर से जारी किया गया है.

इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को मैच समाप्त होने के बाद गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल रोहित इस दौरान शनाका को उनके शतक के लिए मुबारकबाद देते हुए नजर आए. एक मोमेंट पर जब शनाका 98 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वो मॉकडिंग का शिकार हो चुके थे.

लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खेल भावना दिखाते हुए अपील को वापस ले लिया. गौरतलब है कि मॉकडिंग प्रोसेस में गेंदबाजी की ओर खड़े बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है.

पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला श्रीलंकाई टीम के लिए ठीक नहीं रहा क्योंकि इस मैच में भारतीय टीम शुरुआत से ही शानदार अंदाज में दिखाई दे रही थी. भारत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 373 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया.

इस स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 19 रन पर ही उनका पहला विकेट गिर गया. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शनाका अंत तक पिच पर डटे रहे लेकिन वो टीम की हार को नहीं टाल पाए. उन्होंने इस दौरान तूफानी पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया. महज 88 गेंदो में 122.73 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 108 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here