
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच अभी सत्ता का खेल जारी है, अभी कुछ भी कहना आसान नहीं होगा कि हरियाणा में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने अपने प्रर्दशन में सुधार किया है.
उधर हाल ही में ईवीएम को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए असांध से भाजपा नेता बख्शीश सिंह विर्क चुनाव हार गए हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह बोगी 29619 वोट पाकर पहले स्थान पर रहें, वहीं दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र सिंह 28423 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहें. भारतीय जनता पार्टी के बख्खीश सिंह विर्क 26,597 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहें. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रुप मे चुनाव लड़े जाइलराम शर्मा 23,820 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहें.
गौरतलब है कि बख्शीश सिंह विर्क ने हाल ही में ईवीएम को लेकर विवादित बयान दिया था कि वोट कहीं पर ड़ाल लेना लेकिन वोट कमल के फूल पर ही जाएगा. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने तो यहां तक ये भी कह दिया था कि बीजेपी में सबसे ज्यादा ईमानदार व्यक्ति यही है.