image credit-social media

टीम इंडिया के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी जितना मैदान के अंदर अपने प्रर्दशन के आधार पर चर्चा में रहते हैं. वो टीम इंडिया के मैच जिताऊ खिलाड़ी के रुप में बनकर उभरे हैं. उतनी ही वो मैदान के बाहर भी चर्चा में रहते हैं. मैदान के बाहर वो अपने पत्नी हसीन जहां के कारण चर्चा में रहते हैं. कुछ समय दोनों के बीच में जो विवाद हुआ वो पूरे देश के सामने था लेकिन अब इस विवाद में एक और बात जुड़ गई है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है.

हसीन जहां ने अपनी बेटी के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है. हसीन जहां ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है. साल 2011 में मोहम्मद शमी को आईपीएक की कोलकाता टीम में चुना गया था. हसीन जहां तब चीयर लीडर के तौर पर माडलिंग में अपनी पहचान बनाने में जुटी हुई थी.

साल 2012 में चीयर लीडर के दौरान हसीन की शमी से मुलाकात हुई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में ना जाने कब तब्दील हो गई उन दोनों को भी पता नहीं चला. अंततः दोनों ने शादी कर ली. हालांकि ये शादी सिर्फ चार साल ही चल पाई, इस दौरान उनकी एक बेटी भी हुई.

कोलकाता के वीरभूम में जन्मी हसीन जहां का बचपन वीरभूम के सिवड़ी में बीता है. उनकी पहली शादी मोहल्ले के रहने वाल शेख सैफुद्दीन से हुई थी. बचपन से ही दोनों दोस्त थे. एक दिन सैफुद्दीन ने अपने दिल की बात हसीन जहां को बता दी.

साल 2012 में दोनों की रजामंदी से शादी हो गई. इस शादी से दोनों की दो बेटियां हुई. ये शादी 8 साल ही चल पाई. साल 2010 में दोनों के बीच तलाक हो गया. हसीन जहां माडल बनना चाहती थी. लेकिन उनके पूर्व पति का परिवार इसके लिए राजी नहीं था. इस बात से ही नाराज होकर हसीन ने शादी तोड़ने का फैसला किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here