हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हाथरस की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों और हाथरस के डीएम व एसपी को नोटिस जारी कर तलब किया है. इस बीच हाथरस छावनी में तब्दील हो गयी है. जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं.

न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की पीठ ने गुरुवार को मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया. अदालत ने मामले पर रोष प्रकट करते हुए राज्य सरकार से प्रतिक्रिया मांगी है. अदालत ने मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर तय की है.

हाईकोर्ट ने हाथरस घटना पर पुलिस और प्रशासन के कृत्य पर चिंता व्यक्त की. प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी कानून और व्यवस्था, हाथरस डीएम और एसपी को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई पर तलब किया.

वहीं गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को ग्रेटर नोएडा में हिरासत में लिया गया, दोनों दलित युवती के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जानेपर अड़े थे. निजी मुचलका जमा करने पर छोड़ दिया गया.

हाथरस जाने से रोके जाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता. उप्र में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. इतना मत डरो. मुख्यमंत्री महोदय.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here