यह वक्त देश से मानसून के विदाई का है, लेकिन जाते-जाते कुछ राज्यों में अभी बारिश देखने को मिलेगी. मध्य भारत और उत्तर भारत में अभी भी लोग गर्मी से परेशान हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कुछ राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. जबकि कई राज्यों में हल्की बारिश दिखेगी.

2 से 5 अक्टूबर के बीच असम और मेघालय व त्रिपुरा में व्यापक बारिश की संभावना है. जबकि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़, नागालैंड, असम और मेघालय में अलग-अलग हिस्सों पर बिजली गिरने के साथ मध्यम गरज के साथ छीटें पड़ सकती हैं. मौसम में यह बदलाव बादलों की आवाजाही के चलते हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा के तटीय इलाकों में लो प्रेशर सक्रीय हो गया है. जिसके चलते झारखण्ड में भी कई दिनों तक बारिश देखने को मिल सकती है.

इस मौसम में बीमारियों से बचना होगा

बदल रहे इस मौसम में बीमारियों से बचाव की जरूरत की होगी. चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में स्वाभाविक रूप से संक्रामक व वायरस से जुड़ी बीमारियों का प्रसार होता है. जिससे बचाव के लिए घरों व आसपास स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा. कहीं पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here