महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर अमेरिका ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. यूएस हाउस के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कांग्रेसमैन रोहित खन्ना ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें अहिंसा की राह पर चलना सिखाया. वहीं टॉम सुओजी ने कहा कि महात्मा गांधी ने मानव इतिहास को बदल दिया.

रोहित खन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधी ने हमें सिखाया कि न्याय के लिए सबसे अच्छी लड़ाई अहिंसा के सिद्धांतों के साथ लड़ना है.

एक और यूएस कांग्रेसी टॉम सुओजी ने कहा कि महात्मा गांधी ने मानव इतिहास को बदल दिया. उनके कार्यों ने कई लोगों को प्रेरित किया. टीजे कॉकस्सा और माइक फिट्जपैट्रिक ने भी गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. फिट्जपैट्रिक ने महात्मा गांधी के निस्वार्थ सेवा के विचार का समर्थन किया.

टेड योहो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महात्मा गांधी की फिलॉसफी ने डॉ. मार्टिन लूथर किंग के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को प्रेरित किया, जिसने 1960 में हमारे देश के नागरिक अधिकार कानून को प्रेरित किया. कांग्रेसी एमी बेर ने कहा कि गांधी सभी के लिए प्रेरणा हैं.

महात्मा गांधी के विचारों और उनके सुझाए गए अहिंसा के मार्ग ने न सिर्फ भारतवासियों को, बल्कि दुनिया के तमाम देशों को प्रभावित किया है. सत्य अहिंसा के पथ पर हमेशा अग्रसर रहे महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनका असली नाम मोहनदास करमचंद गांधी है. सत्याग्रह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन जैसे शांतिप्रिय आंदोलनों ने देश की आजादी की अलख जगाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here