Image credit- ANI

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग की एक टीम इस समय बिहार दौरे पर है. इसी क्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में सुरक्षित, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है.

कहा कि राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है कि निर्वाचनकर्मियों की कोरोना से मौत होने पर 30 लाख रुपये मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा. कहा कि चुनाव में सिर्फ वर्चुअल प्रचार ही नहीं बल्कि स्वाभाविक जनसभाएं भी होंगी.

इसके लिए आयोग ने जनसभा और रैलियों को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों से उपलब्ध हाल व मैदानों की सूची को तैयार करने के लिए कहा है. कुछ स्थानों पर गोलाकार चिन्ह भी लगाए है जिससे सोशल डिस्टैंसिग के तहत ऐसी सभाओं का आयोजन करवाया जा सके.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ये भी कहा कि ये चुनाव कोरोना काल में करावाया जा रहा है जो कोई आसान काम नहीं बल्कि दुरुह है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में चुनाव कराना कोई गलत फैसला भी नहीं कहा जा सकता है. चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि सोशल मीडिया से धार्मिक और जातीय भावनाओं को भड़काने का काम अगर किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here