IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित परिवार के बेटी के साथ घटी शर्मनाक घटना और उसके बाद पुलिस प्रशासन के रवैय्ये से पूरे देश में नाराजगी देखने को मिल रही है इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से एलान किया गया था कि सपा का प्रतिनिधिमंडल हाथरस जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा.

अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहा था प्रतिनिधिमंडल

विगत हो कि अखिलेश यादव के निर्देश पर 11 सदस्यीय दल हाथरस के बूलगढ़ी के लिए सुबह ही रवाना हो गया था. इस बीच खबर मिल रही है कि हाथरस के बूलगढ़ी गांव में मृत बेटी के शोकाकुल परिवार से संवेदना जताने जा रहे सपा के प्रतनिधिमंडल को आगरा के खंदौली टोल पर समाजवादी प्रतिनिधिमंडल को रोक लिया गया है.

गौरतलब है कि कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री लाल जी सुमन, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, जुगुल किशोर वाल्मीकि, अतुल प्रधान, जसवंत यादव, संजय लाठर, उदयवीर सिंह, रामकरण निर्मल और रामगोपाल बघेल पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देगा और घटना की जांच करेगा. लेकिन अभी तक की जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आगरा के पास ही रोक लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here