IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर महागठबंधन में सीटों का एलान हो चुका है, अब प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है. इस बीच राजद की ओर से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक राजद कभी भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.

दरअसल बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है जिसमें काफी कम समय रह गया है ऐसे में राजद की ओर प्रथम फेज के उम्मीदवारों की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद की ओर से किसी भी वक्त प्रत्याशियों की सूची को जारी किया जा सकता है.

पार्टी की ओर से कहा गया है कि चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा. ताकि उनको अपने क्षेत्र में प्रचार करने का समुचित समय मिल जाए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने अपने कई मौजूदा विधायकों का पत्ता काट दिया है वहीं कुछ सीटें वाम दल और कांग्रेस के हिस्से में जाने के बाद वहां के मौजूदा विधायक इस रेस से बाहर हो गए हैं.

महागठबंधन के घटक दलों में राजद 144 सीट, कांग्रेस 70 सीट, सीपीआई 6 सीट, सीपीएम 4 सीट और 19 सीटों पर सीपीआई माले चुनाव लड़ेगी. इस बंटवारे के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर से कहा गया की वीआईपी और जेएमएम को वह अपने खाते से सीटें देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here