image credit-getty

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आखिरकार एनडीए और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जेडीयू और बीजेपी के बीच चली कई राउंड की मैराथन वार्ता के बाद लोकसभा की ही तरह विधानसभा चुनाव में भी बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बन चुकी है.

सूत्रों से जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके मुताबिक जेडीयू अपने कोटे से मांझी की पार्टी हम को सीटें साझा करेगी लेकिन एलजेपी की तरफ से अब तक एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बात तय नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी की वजह से एलजेपी की कल संसदीय बोर्ड की बैठक स्थगित हो गई थी, अकेले चुनाव लड़ने या एनडीए में बने रहने को लेकर संसदीय बोर्ड की आज अहम बैठक होगी.

इस बीच बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम बैठक बुलाई गई जिसमें उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगाने का काम किया जाएगा. एनडीए में गठबंधन की स्थिति में प्रथम फेज करी 71 सीटों में से आधी सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारियां पूरी कर ली है.

बीजेपी ने गया, भभुआ, चैनपुर, रामगढ़, मोहनिया, गोह, बांका, लखीसराय, बाढ़, गुरुआ, हिसुआ, वरसलीगंज, झाझा की जीती हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इस बीच राजद की ओर से बड़ी खबर आ रही है कि वो कभी भी प्रत्याशियों की सूची को जारी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here