अक्टूबर का महीने शुरू होते ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. सुबह और रात के वक्त तापमान घट रहा है, जबकि दिन में तीखी धूप के चलते गर्मी का भी अहसास हो रहा है. मानसून इस बार अधिक समय तक सक्रीय रहा है, ऐसे में सर्दी जल्द ही दस्तक दे सकती है.

मौसम विज्ञानी पलावत के मुताबिक मौसम में बदलाव महसूस हो रहा है. पखवाड़े भर के दौरान गुलाबी ठंड महसूस होने लगेगी. अक्टूबर महीने में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीची चला जाएगा. नवंबर महीने में बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों की जरूरत होगी.

सितंबर महीने में सामान्य तापमान अधिकतम 32.2 डिग्री रहता है, लेकिन इस बार यह औसतन 36.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ, जोकि 3.4 डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भी इस बार ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं. साथ ही सर्दी का मौसम लंबा भी रह सकता है. यानि ज्यादा दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही देश में औपचारिक रूप से सर्दी शुरू हो जाएगी. वहीँ हाल ही में पहाड़ों पर हुई हल्की बर्फ़बारी ने देश के उत्तरी इलाकों में हवाओं में हल्की सी सर्दपन बढ़ी है. सुबह और देर शाम को मौसम शुष्क और सर्द होने लगा है.

उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश से मानसून लौट चुका है. ऐसे में इन इलाकों में ठंड के जल्द ही दस्तक देने की उम्मीद की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here