हाथरस की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. सभी विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं और पुलिस की लाठियों के शिकार हो रहे हैं. सबकी एक ही मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़िता को इंसाफ मिले.

हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक बार फिर हाथरस जाने के लिए घर से निकले, इस बार उनके साथ पार्टी के 35 सांसद भी थे. पार्टी के शीर्ष नेताओं के आने की खबर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता डीएनडी टोल प्लाजा पर इकठ्ठा हो गए.

पिछली बार की तरह इस बार भी यूपी पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी. जैसे ही कांग्रेसी नेताओं को काफिला टोल प्लाजा पर पहुंचा पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

पुलिस ने कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज किया तो प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं के आगे आकर उन्हें बचाने में लग गई. पुलिस कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाने ही वाली थी कि प्रियंका गांधी फौरन बैरिकेटिंग पर चढ़ीं और पुलिस की लाठी के आगे आकर कार्यकर्ताओं को बचाने का प्रयास किया.

इस दौरान पुलिस ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की. पूरी घटना का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई हैं. जिस तरह से प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ गई उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here