IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना और उसके बाद जिला प्रशासन के रवैये से जनता में योगी सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है. कई दिनों से प्रशासन ने पूरे गांव को नजरबंद कर रखा था और वहां पर किसी को आने जाने की इजाजत नहीं थी.

मीडिया को भी गांव में घुसने से रोकने के लिए काफी पुलिस बल तैनात था. इस दौरान तमाम मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई.

मीडिया के लोग लगातार मांग करते रहे कि उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने दिया जाएगा मगर प्रशासन बार बार कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें मना कर देता रहा. दो दिनों की जद्दोजहद के बाद आज सुबह मीडिया को गांव में जाने की इजाजत दी गई.

मामला बिगड़ता देख यूपी सरकार ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा. दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे बातचीत की और न्याय का भरोसा दिलाया. इस मामले में एसआईटी भी अपनी जांच कर रही है.

कल योगी सरकार ने एसपी, सीओ सहित सात पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया था. अब उच्च अधिकारियों के दौरे के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरे मामले में डीएम पर भी गाज गिर सकती है. संभवता आज रात तक उनपर कार्रवाई हो सकती है.

बता दें कि उच्च अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से बातचीत की और उनकी शिकायतों को नोट किया. आज रात तक ये दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट सीएम योगी को सौंप देंगे. बताया जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के बाद सरकार बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here