उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित परिवार की लड़की के साथ हुई घटना से पूरे देश में उबाल है. मामला तक और बिगड़ गया जब हाथरस के जिला प्रशासन ने परिवार सहित पूरे गांव को कहीं आने जाने पर रोक लगा दी और मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने से रोक दिया गया. काफी जद्दोजहद के बाद आज सुबह मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दी गई.

कांग्रेस भी इस मामले को लेकर योगी सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार है. दो दिन पहले हाथरस के लिए निकले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया. इसके बाद दोनों नेताओं को दिल्ली वापस भेज दिया गया.

आज फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के 35 सांसद हाथरस जाने के लिए निकल पड़े. पहले तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए काफी सुरक्षाबल तैनात कर दिए.

इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता डीएनडी टोल प्लाजा पर एकत्र हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

कांग्रेस नेताओं का काफिला पहुंचने के बाद नारेबाजी तेज हो गई. अंत में प्रशासन ने राहुल-प्रियंका सहित कुल पांच लोगों को हाथरस जाने की इजाजत दे दी. इस दौरान सभी नेताओं को कोविड के प्रोटोकाल का पालन करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here