उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ़्तार पकड़ ली. शनिवार को सुबह से ही कानपुर समेत चित्रकूट, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, हमीरपुर, कन्नौज आदि शहरों में झमाझम बारिश हुई. लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तापमान में काफी गिरावट आई. कानपुर में सुबह से 30 मिमी बारिश हो चुकी है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है. बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि कानपुर समेत आसपास के शहरों में दो-तीन दिनों तक तेज बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

कानपुर में लगातार बारिश की वजह से सुबह 11 बजे तक तापमान 10 डिग्री गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह रात के समय लगातार 25 पर बना रहने वाला पारा पांच डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया.

धान की पौध लगाने वाले किसानों के लिए ये बारिश काफी लाभदायक साबित होगी. मौसम व कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे के मुताबिक बारिश की वजह से धान की पौध तैयार करने में सहायता मिलेगी. किसान इस बारिश का फायदा उठा सकते हैं.

वहीं चित्रकूट जिले में भी रिमझिम बारिश देखने को मिली. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार यहां शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह तक 100 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार रात तेज बारिश होने से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह-जगह जलभराव हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here