आईएएस और आईपीएस इग्जाम का ख्वाब प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले के अंदर होता है. प्रतिभागी कड़ी मेहनत और परिश्रम के द्वारा आईएएस एग्जाम को क्लियर भी करते हैं. लेकिन इस एग्जाम को क्वालीफाई करन इतना भी आसान काम नहीं होता है.

इसको पास करने के लिए तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, सबसे पहले प्राथमिक परीक्षा को पास करना होता है इसके बाद मेंस परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है, अंतिम राउंड जोकि सबसे महत्वपूर्ण होता है साक्षात्कार. इस राउंड में कईबारगी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि प्रतिभागी चक्कर में पड़ जाता है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपके सम्मुख कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप ये समझ जाएंगे कि साक्षात्कार के दौरान कैसे सवाल पूछे जाएंगे.

सवालः पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः पुलिस को हिंदी भाषा में राजकीय जनरक्षक कहा जाता है.

सवालः अगर आपका ऊपरी अधिकारी आपको कोई निर्देश दे रहा है लेकिन आप उस अधिकारी की बातों से सहमत नहीं हैं तो ऐसे समय में आप क्या करेंगे?
जवाबः अगर आपका ऊपरी अधिकारी किसी प्रकार का कोई निर्देश दे रहा है तो उस समय उन्हें अच्छी तरह समझाने की कोशिश करेंगे और इस काम को करवाने की वजह जानूंगा और अगर इसके बाद भी अधिकारी नहीं मानते हैं मुजे कंप्लेन विभाग में अधिकारी की शिकायत करनी पड़ेगी और मैं यही करुंगा.

सवालः अगर आप पंखे को 5 नबंर के बजाय 1 नंबर पर चलाएंगे तो क्या उससे बिजली का बिल कम आएगा?
जवाबः पंखे में कोई पुराना रेगुलेटर लगा है तो आप भले ही पंखे को 1 पर चलाएं या 5 पर, बिजली के खर्च में कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है, हां लेकिन किसी भी नए इलेक्ट्रानिक रेगुलेटर में उस समय बिजली का बिल कम आता है क्योंकि वो नया होता है.

सवाल- कौन से ग्रह पर हीरे की बरसात होती है?
जवाबः जुपिटर

सवालः कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है?
जवाबः डाल्फिन

सवालः आप उस समय क्या करेंगे जब आपको पता चलेगा कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाबः मैं चोरी की वजह को जानना चाहूंगा उसके बाद ही सही निर्णय ले पाउंगा.

सवालः दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाबः वेटिकन सिटी

सवालः हमारे शरीर का सबसे मजबूत हिस्सा कौन सा है?
जवाबः जुबान

सवाल-ऐसी कौन सी चीज हैं जो लड़कियां बिन पैसे लिए नहीं देती?
जवाबः शादी के दिन दूल्हे के जूते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here