इसे श्रद्धा बोले या अंधविश्वास लेकिन सीसवाली कस्बे की ये घटना सुनकर आपको भी हैरानी होगी. जहां श्राद्ध पूर्णिमा के शुभ दिन पर सोमवार को ताखा की महाराज की शोभायात्रा निकाली गई, जहां पर नाग के साथ घोड़ले, घोड़ी पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए.

सीसवाली कस्बे की ये घटना आप सबको आश्चर्य में डाल रही हैं जहां पर नाग और तेजाजी महाराज के घोड़ले ने एक साथ एक कटोरे में दूध पिया. लोगों को समझ नहीं आ रहा था, ये सब कैसे हुआ. ग्रामीण लोगों ने ये सब आंखों से देखा. इस श्राद्ध पक्ष पूर्णिमा पर सोमवार को ताखा जी महाराज की शोभायात्रा निकाली, जहां पर नाग के साथ घोड़ले, घोड़ी पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए.

ये शोभायात्रा मंदिर से पूजा-अर्चना करने के बाद जयकारों के साथ हाथों में निशान के साथ आगे बढ़ी. जगह-जगह खूब पुष्प वर्षा के साथ ये मेन बाजार में होती ताखा जी देवस्थान पर पहुंची इसके बाद यहां तेजाजी महाराज चबूतरे पर घोड़ले ने नाग राजा को अपने गले में डालकर घोड़ले और नाग राजा ने एक ही कटोरे में एक साथ दूध पिया.

इस द्रश्य के दर्शन गांव के सैकड़ों लोगों ने किये. गांव के लोग यहां पर जहरीले कीड़े के काटने पर ढंसी भी तेजाजी के थानक पर कटवाने आते हैं. लेकिन नाग के साथ इंसान द्वारा एक ही कटोरी में दूध पीना, कोई चमत्कार से कम नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here