IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

संगीत को मोहब्बत की जुबान भी कहा जाता है इसमें वो ताकत होती है जो लोगों को जोडने का काम करती है. अच्छा संगीत लोगों के दिलों को शांति और सूकून पहुंचाता है. इसके साथ ही भावनाओं को जाहिर करने का ये खूबसूरत जरिया भी है. इसी से जुड़ा एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. जिसने लोगों का दिल जीत लिया है.

दरअसल मामला इटली के कैस्टेल सेन गिओवानी शहर का है जहां एक बुजुर्ग आदमी अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी से मुलाकात की इजाजत ना मिलने के कारण सड़क पर ही बैठकर वाद्ययंत्र बजाने लगा. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक 81 साल की स्टेफन बोजिनी को जब अस्पताल ने उनकी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत नहीं दी.

उन्होंने इस दौरान फैसला किया कि वो अस्पताल की इमारत के बाहर ही सड़क पर बैठकर अकार्डीअन पर वाइफ का पसंदीदा गीत बजाएंगे, इस द्रश्य को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया. वीडियो में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है.

स्टेफन स्टूल पर बैठे अकार्डीअन बजा रहे है उनके चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी दिखाई दे रही है. उनकी नजरें इमारत की दूसरी मंजिल की खिड़की को निहार रही है जहां से उनकी पत्नी उनको देख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ये अस्पताल कोविड-19 मरीजों का इलाज नहीं करता. इसके बावजूद कोरोना महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के चलते इस व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल दोने की इजाजत नहीं दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here