बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीेए के नेतृत्व वाली सरकार के गठन की तैयारियां शुरु हो गई है. शुक्रवार को इसी क्रम में NDA नेताओं की बैठक होने वाली है. इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का एलान हो सकता है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

Image credit- Twitter @bjp4india

इन अटकलों के बीच चौपाल ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं पार्टी जिस जिम्मेदारी के काबिल समझेगी वो मुजे स्वीकार है. नई सरकार के गठन के साथ ही कामेश्वर चौपाल की चर्चा जोरों पर है. राममंदिर ट्रस्ट के सेवक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल पटना पहुंच चुके है.

बिहार सरकार में कोई पद मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता है पार्टी उन्हें जो भी पद देगी वे उसे स्वीकार करेंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक से बीजेपी से सुशील मोदी, संजय जायसवाल, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय सहित अन्य नेता इस बैठक में शामिल होंगे इसमें आगे के कार्यक्रम मंत्रिमंड़ल की रुपरेखा पर भी चर्चा की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here