टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिएकी सुबह काफी खऱाब रही. चोट के कारण पंत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में अपने घर वापस जा रहे तड़के सुबह पंत की मर्सिडीज कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया.

पंत के इस एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं और उनके फैंस जल्द से जल्द उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. ऐसे में एक्सीडेंट के बाद पंत के लिए मसीहा बने बस ड्राइवर का भी इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी समझदारी से पंत की जान बच सकी.

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट की खबर के बाद पहले उनका सीसीटीवी वीडियो सामने आया, फिर लोगों द्वारा ग्राउंड जीरो पर बनाई गई कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई नजर आ रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस प्रकार हवा से बातें करते हुए कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से जा टकराई.

इसके बाद कार में आग भी लग गई और कार बुरी तरह जलकर खाक हो गई. पंत की कार के एक्सीडेंट के समय सामने की तरफ से हरिद्धार से रोडवेज की बस आ रही थी जिसके ड्राइवर ने सबसे पहले पंत को गाड़ी से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई.

उन्होंने साफ तौर पर अपने इंटरव्यू में बताया कि एक समय पर लगा कि वो मर चुके हैं उन्होंने कहा.. हम हरिद्धार की तरफ से बस लेकर आ रहे थे कि तभी सामने से एक गाड़ी तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराती हुई, हमारी लेन में आ गई. इसके बाद गाड़ी में आग भी लगनी शुरु हो गई.

मैंने तेजी से कार से उन्हें बाहर निकलने में मदद की. हमको एक समय लगा कि वो मर गए हैं लेकिन कुछ ही देर में वो होश में आ गए. कार में कोई और नहीं था. उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे तो मैंने बस में से उन्हें एक शीट दी. सड़क पर पड़े पैसे भी एक जगह मिलाकर एंबुलेंस में जाते हुए उनके हाथों में ही दे दिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here