हाल के ही दिनों से क्रिकेट की दुनिया में खिलाडियों के चोटिल होने की काफी खबरें आ रही हैं. आए ना आए दिन कोई खिलाड़ी चोटिल हो रहा है. वहीं इस बार आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी जिसको मुंबई इंडियंस ने इतनी सिद्दत से अपने टीम में जोड़ा था और इसके लिए 17.50 करोड़ का भारी भरकम चुकाया था, लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि वो मुंबई इंडियंस की ओर से नहीं खेल पाएंगे.

विश्व के सबसे महंगे और प्रसिद्ध क्रिकेट लीग का कुछ दिनों पहले मिनी ऑक्शन किया गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरुन ग्रीन पर कई टीमों ने दांव खेला और जिसमें रोहित शर्मा के अगुवाई वाली टीम ने 17.50 करोड़ रुपये चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया.

खबर आ रही है जिसमें मुंबई इंडियंस को झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका के साथ चल रही टेस्ट मैच के दौरान कैमरुन ग्रीन चोटिल हो चुके हैं. जिसके कारण वो मौजूदा सीरीज से बाहर हो चुके है और साथ-साथ बिग बैश लीग से बाहर होना पड़ा है और आसार ये लगाए जा रहे हैं कि चोटिल होने कारण आईपीएल में शामिल नहीं हो पाएंगे.

बता दें कि ग्रीन को आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. इसके बावजूद भी वे बल्लेबाजी करने आए और नाबाद 51 रन बनाकर लौटे. ग्रीन ने प्रॉपर टेस्ट इनिंग खेली और 177 गेंदो पर नाबाद 51 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने साउथ अफ्रीका में दिए इंटरव्यू में अपने चोट पर खुलकर बातें की.

आस्ट्रेलिया के लिए जब आप नहीं खेल पाते हैं तो दुख होता है. मैंने जब से डेब्यू किया है मैं हर मैच खेला हूं. घर पर बैठकर टेस्ट मैच देखना मेरे लिए काफी अजीब होगा. मैं टीम को मिस करुंगा. जितना मैं कर सकता हूं कि भारत जाने से पहले मैं इसे सही कर लूं. वो दौरा हमारे लिए काफी बड़ा और अहम होने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here