Image credit: social media

देश में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले अधिकतर नौजवानों का सपना होता है कि वो आईएएस या आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करें और बड़े अधिकारी बनकर अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करे. हालांकि बहुत कम लोग ही ये परीक्षा पास कर पाते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा इस देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. यूपीएससी एक्जाम तीन स्टेज में कराया जाता है, पहला प्री, दूसरा मेन और इसके बाद इंटरव्यू. इंटरव्यू में भी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि आपका सिर घूम जाए. ऐसे ही कुछ सवालों का आज जिक्र हम अपनी रिपोर्ट में कर रहे हैं जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

सवाल : कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है.
जवाब : नार्वे

सवाल : कौन सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है
जवाब : ऑक्टोपस

सवालः वकील काले रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जवाबःकाला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवाल : फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है
जवाब : अमोनिया गैस की वजह से

सवालः एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाबः वो रात में सोता है.

सवाल : भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य निकलता है
जवाब : अरूणाचल प्रदेश

सवाल : ऐसी कौन सी जीच है जो तुम्हारी है लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे करते हैं.
जवाब : नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here