आईएएस और आईपीएस की परीक्षा को पास करना उच्च शिक्षा हासिल कर रहे तमाम युवाओं का सपना होता है. हर साल बड़ी संख्या में युवा इस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि बहुत कम लोग ही इसमें सफल हो पाते हैं.

यूपीएससी में दो चरणों में लिखित और फिर इसके बाद मौखिक परीक्षा होती है. इन तीनों चरणों का पास करने के बाद छात्र का चयन होता है. इंटरव्यू के दौरान तमाम ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा जाए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ सवाल.

सवाल : वो कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है.
जवाब : नेडी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है.

सवाल : कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है.
जवाब : नार्वे

सवाल : ऐसी कौन सी जीच है जो खाने के लिए खरीदी जाती है मगर खाई नहीं जाती
जवाब : बर्तन

सवाल : कौन सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है
जवाब : ऑक्टोपस

सवाल : फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है
जवाब : अमोनिया गैस की वजह से

सवाल : भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य निकलता है
जवाब : अरूणाचल प्रदेश

सवाल : शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता है.
जवाब : आइब्रो

सवालः ट्रेन के डीजल इंजन को बंद क्यों नहीं किया जाता?
जवाब : अक्सर हमने देखा होगा कि रेल का डीजल इंजन खड़ा रहने के बाद भी चालू रहता है. इसे बंद नहीं किया जाता. इसे बंद न करने के पीछे कई कारण हैं. अगर डीजल इंजन को बंद कर दिया जाए तो इसके कंप्रेसर पर असर पड़ता है, इससे ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम खराब हो सकता है.

डीजल इंजन में एक बैटरी भी होती है और ये तभी चार्ज होती है जब इंजन स्ट्रार्ट हो. इंजन को बंद करने पर लोकोमोटिव सिस्टम भी फेल हो सकता है. अगर किसी कारणवश इंजन को बंद कर दिया जाए तो इसे फिर से चालू करने में लगभग 20 मिनट लगते हैं. इंजन को फिर से चालू करने में बहुत ज्यादा डीजल खर्च होता है. यही वजह है कि डीजल इंजन को बंद नहीं किया जाता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here