युवा चेतना ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान भी उसी तरह जनता की सेवा की जिस तरह पहली लहर के दौरान हुए लॉकडाउन के दौरान की थी. युवा चेतना की ओर से गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों की लगातार हर संभव मदद की जा रही है.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बलिया के मालदुपर मोड़ पर जनता की रसोई के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीबों की सेवा है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि गायब हैं परंतु हम डटकर समाज में लोगों का सहयोग कर रहे हैं.

रोहित सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना है. युवा चेतना लगातार गरीब वर्ग के लोगों को मज़बूत करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. हम जबतक ज़िंदा हैं तब तक जनता को कष्ट नहीं होने देंगे.

युवा चेतना संयोजक ने कहा कि योगी सरकार जनता को मूर्ख बना रही है. भाजपा ने भारत का नाश कर दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महापरिवर्तन हेतु हमसबको एकजुट होना होगा. इस मौके पर मोहन सिंह, राजेंद्र यादव, बैजू राय, अजय ओझा, डा. सुनील राय, आदित्य चौबे आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here