समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोरोना को रोकने से ज्यादा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता है. उनके नेता चुनाव की तैयारी कर रहे हैं जबकि जनता परेशान है.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने जनता की अपेक्षाओं और अपने ही घोषित निर्णयों का मजाक बनाकर लोकतंत्र की भावनाओं पर गहरा आघात किया है. यह तो शुरू से ही लगा था कि भाजपा बड़े-बड़े थोथे वादे करके उससे मुकर जाने वाली पार्टी है. अपने बड़बोलेपन को ही वह जुमले बता देते है.

उन्होंने कहा कि चार वर्ष के कार्यकाल में ही भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास को धोखा दिया है और सबके साथ के नारे को भुला दिया है. कोरोना के कारण जान गंवाने वालों के साथ नाइंसाफी से भाजपा सरकार की अमानवीयता और संवेदनहीनता की साफ झलक मिलती है.

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा का न विकास से और नहीं जनहित से दूर-दूर तक संबंध है. लोकतंत्र में जनता को धोखा देने का महापाप करने में भी भाजपा को संकोच नहीं. उसे बस सत्ता की भूख है और उसके लिए वह किसी हद तक जा सकती है.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा न तो कोरोना से लड़ाई में गंभीर है और नहीं कोरोना संक्रमित सेवा कर्मियों की शहादत का सम्मान करती है, उसके नेता तो बस विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाने में ही जुटे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here