बल्ले और गेंद के बीच रोमांच पैदा करने वाला खेल क्रिकेट पल-पल बदलता रहता है. क्रिकेट में जब तक आखिरी गेंद ना डाल दी जाए तब तक मैच कौन सी टीम जीतेगी इस बारे में नहीं कहा जा सकता है. क्रिकेट ऐसा खेला हैं जिसमें आपने समय-समय पर मैदान पर सगे भाईयों की जोडियों को एक सात खेलते हुए देखा होगा.

लेकिन आपने शायद ही एक पिता के तीन बेटों को क्रिकेट के मैदान पर देखा हो आज हम उनकी इस खबर में हम उनके बारे में बात करेंगे जो एक ही पिता की तीन संतानें हैं और वो तीनों ही क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरती हुई नजर आती हैं.

एक ही पिता की तीन संतानें क्रिकेट के मैदान पर मचा चुकी हैं धमालः

मोहम्मद अकमल जो कि पाकिस्तान के नागरिक हैं. मोहम्मद अकमल के तीन बेट कामरान अकमल, उमर अकमल और अमदनाम अकमल हैं. जो कि पाकिस्तान टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. कामरान, उमर और अदनान तीनों ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं.

कामरान अकमल ने सबसे पहले पाकिस्तान की टीम में जगह बनाई. इसके कुछ समय बाद ही उमर अकमल भी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए. आखिरी में इनके सबसे छोटे भाई अदनान अकमल भी पाकिस्तान की ओर से खेले, हालांकि जितना क्रिकेट कामरान और उमर ने टीम की ओर से खेला उतना अदनान नहीं खेल सकें. गौरतलब है कि तीनों ही विकेटकीपिंग में काबिलियत रखते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here