आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है. इस परीक्षा में लिखित परीक्षा निकालने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू देना पड़ता है. हालांकि इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आपके सामने मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. ऐसे में सवाल इसलिए भी कठिन होते हैं क्योंकि आपके सामने इंटरव्यू पैनल आपके एटीट्यूड और एप्टीट्यूड का भी टेस्ट करता है.

आप लाजिकल रीजनिंग में कैसे हैं इस बात को भी जज किया जाता है. इसके लिए वो आपसे कई बार चौंकाने वाले ट्रिकी सवाल भी पूछते हैं जिससे आपका दिमाग भी चकरा सकता है.

सवालः एक मेज पर प्लेट में दो केले है और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो ऐसे में तीनों लोगों के बीच कैसे बंटवारा किया जाएगा.
जवाबः एक मेज पर और दो केले प्लेट में हैं यानी कुल तीन केले हुए. तीनों आदमी एक-एक केले खाएंगे.

सवालः एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई हैं? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता होगा.
जवाबः उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी के संबंध में है.

सवालः 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, लेकि उनके पास टिकट सिर्फ 3 हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाबः वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली.

सवालः किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद हैं?
जवाबः सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे. भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है.

सवालः अगर आप डीएम और आपको पता चले कि दो ट्रेनें आपस में भिड़ गई हैं तो आप ऐसे में क्या करेंगे?
जवाबः सबसे पहले पत लाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, इसके बाद ही किसी प्रकार का एक्श लिया जाएगा.

सवालः तलाक होने का मूल कारण किया है?
जवाबः तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है लेकिन ये तलाक का मुख्य कारण नहीं है मूल कारण नहीं है. मूल कारण शादी होना है अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा.

सवालः साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बार्डर क्या दर्शाती है.
जवाबः ये प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9 वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि इस साड़ी की बार्डर पर वर्ली पेटिंग से की गई है ये महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है. बार्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जनजीवन को दर्शाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here