यूपीएससी परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक परीक्षा मानी जाती है इसे पास करने के लिए लाखों बच्चे हर साल कड़ी मेहनत करते हैं इनमें से कुछ ही अभ्यर्थी होते हैं जो फाइनल राउंड यानि साक्षात्कार तक पहुंच पाते हैं.

गौरतलब है कि सिविल परीक्षा जितनी कठिन होती है उससे ज्यादा कठिन कहीं साक्षात्कार होता है. इंटरव्यू के दौरान छात्र से कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो अभ्यर्थियों को मुश्किल में डाल देता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिससे उम्मीदवार के प्रजेंस आफ माइंड के बारे में पता लगाया जा सके. कुछ ऐसे ही सवालों का जिक्र इस खबर में करेंगे जो आपको यूपीएससी के एग्जाम के इंटरव्यू में सफल होने के लिहाज से ठीक रहेगा.

सवालः दुनिया में सबसे ज्यादा काले लोग किस देश में पाए जाते हैं?
जवाबः दुनिया में सबसे ज्यादा काले लोग हैटी देश में करीबन पाए जाते हैं और दूसरे स्थान पर न्यूयार्क आता है.

सवालः किस देश में इनकम टैक्स नहीं लगता है.
जवाबः सउदी अरब, ओमान, कुवैत, कतर में इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है.

Image credit: social media

सवालः वीडियो गेम को हिंदी में क्या कहा जाता है.
जवाबः वीडियो गेम को हिंदी में परिकलन यंत्र से खेलने का खेल कहते हैं.

सवालः वेबसाइट के पीछ com या .in क्यो लगाया जाता है?
जवाबः com का मीनिंग कामर्शियल होता है अगर आपको अपनी साइट पूरी दुनिया में चलानी है तो आपको com यूज करना होगा. और in को मतलब इंडिया होता है जो सिर्फ भारत के लिए ही जाना जाता है.

सवालः ऐसा कौन सा जानवर जो कभी कूद नहीं सकता है?
जवाबः हाथी जो कि बहुत बड़ा और भारी जानवर होता है जिसकी वदह से वो कूद नहीं सकता है.

सवालः प्लेन की आवाज उसके गुजर जाने के बाद क्यों सुनाई देती है?
जवाबः क्योंकि प्रकाश की गति आवाज की गति से ज्यादा तेज होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here