कोरोना महामारी के कम होते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश में अब सियासी हलचल तेज होने लगी है. विपक्षी दल कोरोना प्रबंधन को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो सत्ताधारी दल विपक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगा रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के पास अब मुद्दे खत्म हो चुके हैं, हताशा में वो उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरूआती दौर से ही भाजपा सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. एक तरफ सरकार कम्युनिटी किचन चलाकर गरीबों तक भोजन पहुंचा रही है तो वहीं अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन की ओर से भी कम्युनिटी किचन शुरू किया गया है. सरकार और संगठन कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि एसी कमरे से बैठकर ट्वीट करने वाले अखिलेश यादव को ये सब दिखाई नहीं देता क्योंकि वो पिछले चार साल से धरातल पर उतरे नहीं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव को तो अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर लोगों का दुख दर्द जानने की फुरसत नहीं है.

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल हताश हो चुके हैं. इसीलिए महामारी के दौर में लोगों की मदद करने के बजाए वो अपने घरों में बैठकर बेतुके बयान जारी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here