IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा साक्षात्कार के प्रश्नों को लेकर खौफ होता है. आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा ककता है. क्योंकि इस साक्षात्कार में प्रश्नों को घुमा फिराकर पूछा जाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नालेज विषय प्रश्न जरुर पूछे जाते है इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढते हैं हालांकि आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं यहां हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों को बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है?
जवाबः अंग्रेजों के जमाने में इसे हर साल बनाया जाता था इसमें जिले भर के रिकार्ड रखे जाते थे.

सवालः अगर कोई लड़का आपके साथ आफिस में सेल्फी लेना चाहें तो आप क्या करोगी?
जवाबः महिला उम्मीदवार ने कहा कि ये उन्हें ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसा बर्ताव करना है.

सवालः वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते हैंय़
जवाबः काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवालः मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
जवाबः लैक्टिक अम्ल

सवालः अकबर के नौ रत्नों के नाम बताईये?
जवाबः राजा बीरबल, मियां तानसेन, अबुल फजल, राजा मान सिंह, राजा टोडरमल, मुल्ला दो प्याजा, फकीर अजुद्दीन, अब्दुलव रहीम खान-ए-खाना, फकीर अजियोद्दीन

सवालः अगर एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाबः नहीं सर, आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here