हमारे आस-पास ऐसी तमाम चीजें होती हैं जिनके बार में हम सोचते रहते हैं ऐसे ही दिलचस्प सवालों में से एक है गोल गले की स्वेट शर्ट में आखिर आगे ती करफ v साइन क्यों बनना रहता है? क्या ये सिर्फ डिजाइन है या फिर इसके पीछे कोई ठोस वजह भी है.

अधिकतर लोगों को ऐसा लगता है कि ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट है गले में आगे की तरफ बना हुआ त्रिकोण यानि ट्राएंगलल का निशान देखकर ज्यादातर लोग कहते हैं ये सिर्फ डेकोरेशन के लिए बनाया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. वो नोच या फिर वी नेक के नाम से मशहूर इस डिजाइन को सबसे पहले स्वेटर्स और स्वेटशर्ट में एक लुक देने के लिए इस्तेमाल किया गया था लेकिन इसके पीछे भी कुछ वजहें भी हैं.

द रशेल एथलेटिक वेबसाइट के मुताबिक आज के जमाने में फैशन स्टेटमेंट बन चुके स्वेटशर्ट को सबसे पहले साल 1926 में बेंजामिन रशेल ने बनाया था. उनकी स्वेटशर्ट में v-notch बनाने के पीछे अहम वजह थी. दरअसल स्वेटशर्ट को सबसे पहले फुटबाल जर्सी के तौर पर डिजाइन किया गया था.

इसमें वी शेप में बनी डिजाइन पर एक मोटे कपड़े का पैच लगा हुआ होता था, जो ज्यादा पसीना सोख सकता था. इसके अलावा इस तरह का डिजाइन स्वेटशर्ट का शेप बनाए रखने में मदद करता था यानि इस छोटे से साइन के पीछ बड़ा इतिहास छिपा हुआ है.

स्वेटशर्ट के इतिहास से आगे बढ़ें तो वक्त के साथ-साथ इसका साइज, डिजाइन और कपड़े में भी बदलाव होता चला गया. स्वेटशर्ट में हुडीज और टी-शर्टस बनने लगी. लेकिन v notch साइन वैसा का वैसा ही रहा, तो अगली बार आप जब भी स्वैटशर्ट खरीदें पहने तो आप इसके इतिहास के बारे में पूरी तरह जागरुक होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here