IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

देश के सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम यूपीएससी को लेकर युवाओं में अलग ही क्रेज नजर आता है. यूपी के इलाहाबाद जिले की तंग गलियों में युवा वर्ग अपने सपने को साकार करने के लिए अपने घर बार को छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. यूपीएससी एग्जाम क्वालीफाई करने के साथ ही साक्षात्कार को भी पास करना बेहद अनिवार्य होता है जो कि बेहद टफ होता है लोग लिखित परीक्षा में तो सफल हो जाते हैं .

लेकिन अक्सर देखा जाता है कि लोग साक्षात्कार के दौरान फेल हो जाते हैं. साक्षात्कार के दौरान रीजनिंग से लेकर कई बार पहेली भी पूछ ली जाती है. हालांकि अधिकतर सवाल, अभ्यर्थियों के विष्य, क्षेत्र और करेंट अफेयर्स से संबंधित होते हैं. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो बेहद महत्वपूर्ण हैं.

टीना डाबीः

सवाल-1 वो क्या है जो आग आग में नहीं जलता और पानी में नहीं डूबता.

उत्तरः बर्फ

सवाल-2 टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंको का गुणा करने पर क्या प्राप्त होगा?

उत्तरः जीरो

सवाल-3- राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वो मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है तो उस महिला का राजेश के साथ क्या संबंध है.

उत्तरः बहन

सवाल-4 उस जानवर का नाम बताईये जो 30 फीट तक छलांग मार सकता है.

उत्तरः कंगारु

सवाल-5 एक ट्रक ड्राइवर रांग साइड पर जा रहा लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका आखिर क्यों.

उत्तरः क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था.

सवाल-6 औरत का ऐसा कौन सा रुप है जो सभी लोग तो देख सकते हैं लेकिन उसका पति नहीं देख सकता.

उत्तरः औरत का विधवा रुप

सवाल-7 Z के आठ लड़के हैं और उनकी एक-एक बहन है तो Z के कुल कितने बच्चे हैं?

उत्तरः 9

सवाल-7 अगर आप घर की छत पर हो तो नीचे से कोई सीढ़ी हटा ले तो क्या करेंगे.

उत्तरः  रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा.

सवाल-8 अदालत में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाई जाती है.

उत्तरः हिंदू धर्म में गीता को सर्वश्रेष्ठ और पवित्र ग्रंथ की संज्ञा दी जाती है. हालांकि ये सिर्फ फिल्मों में दिखाया जाता है ऐसा रियल अदालतों में नहीं होता.