समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर बनी फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव लंबे इंतेजार के बाद यूपी के सिनेमाघरों में 29 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म निर्माता मीना सेठी मंडल ने बताया कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने की तैयारी है.

मीना सेठी ने कहा कि जल्द ही इस फिल्म का विशेष शो मुलायम सिंह यादव के आवास पर प्रदर्शित किया जाएगा और वहीं पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह इस फिल्म को देख सकेंगे. सपा कार्यकर्ताओं के लिए इसका विशेष शो भी आयोजित किया जाएगा.

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अमित सेठी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का किरदार निभाना आसान नहीं था, उनके हावभाव, चलने की स्टाइल, बोलने की शैली को कॉपी करना बहुत मुश्किल था, इसे सीखने और समझने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.

इस फिल्म में मुलायम सिंह यादव के अलावा सबसे दमदार किरदार उनके भाई शिवपाल सिंह यादव का है. शिवपाल का रोल मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने निभाया है.

अभिनेत्री जरीन वहाब ने मुलायम सिंह की माता और अनुपम श्याम ने उनके पिता का रोल निभाया है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है मगर अब इसे यूपी के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here