अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पिछले 10 वर्षों में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दशक अवार्ड्स का एलान किया है. आईसीसी ने दशक की बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 टीमें चुनी हैं. इनमें विराट कोहली और धोनी का दबदबा दिख रहा है. आईसीसी के दशक की बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 की टीमों में विराट कोहली को जगह मिली है.

इसके साथ ही विराट को टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंपी गयी है. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीमों का कप्तान चुना गया है.

28 साल बाद वनडे में अपनी कप्तानी में टीम को विश्व कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी 50 ओवर की टीम में कप्तान चुने गए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टीम में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क भी चुने गए हैं.

ICC की इस दशक की वनडे टीम: महेंद सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा.

टी-20 टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.

आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here