IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

केंद्र सरकार जरुरतमंदों को राशन समय से मिले इस बात का विशेष ख्याल रख रही है इसी के तहत कोरोना काल में भी राशन कार्ड को लेकर एक के बाद एक नए फैसले लिए गए, अब एक बार फिर केंद्र सरकार की ओर जारी किए गए निर्देश के बाद राज्य सरकारों ने राशन कार्ड को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की है.

इसके तहत अगर आपने 3 महीने तक राशन नहीं लिया है तो आपका राशन कार्ड रद्द भी हो सकता है, यूपी, एमपी और बिहार जैसे प्रदेशों ने तो इस बात पर अमल करना भी शुरु कर दिया है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से हर जिले से रिपोर्ट मांगी गई है जिलों से सूचना के आते ही राशन कार्ड को रद्द करने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया जाएगा.

image credit-getty

उत्तर प्रदेश की खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ऐसे लोगों की सूची मांगी गई है जिन्होंने बीते तीन महीनों से राशन नहीं लिया है, विभाग का मानना है कि पहले प्रवासी या कामगार बाहर जाने के कारण राशन नहीं ले पाते थे लेकिन अब देश में वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना यानी पोर्टेबिलिटी लालू होने के साथ ही वो कहीं से भी राशन ले सकते हैं.

ऐसे में अगर लाभार्थी राशन नहीं ले रहे हैं तो इसका मतलब है कि वो खुद ही अपना पेट भरने में सक्षम है ऐसे में उनके राशन कार्ड को रद्द कर उन दूसरे जरुरतमंदों को मिलेगा जिनको लाभ की आवश्यकता है.

हाल के ही दिनों में सुप्रीमकोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद राज्य सरकारों ने सेक्स वर्करों के राशन कार्ड बनाने का फैसला लिया था. केंद्र सरकार के निर्देश पर कुछ राज्य सरकारों ने गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों का भी राशन कार्ड बनाने का फैसला किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here