उत्तर प्रदेश से दिल्ली का सफर करने वाले लोगों के लिए ये बेहद जरुरी खबर है. अगर कोई भी यूपी का शख्स दिल्ली जाने का सोच रहा है तो आज सोमवार और कलल यानि मंगलवार को जरा संभलकर निकलें. क्योंकि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के चलते गाजियाबाद और दिल्ली बार्डर पर भारी जाम लग सकता है. क्योंकि हजारों ट्रैक्टर लिए किसानों के जत्थे इसस परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचना शुरु हो गए.

डायवर्जन रुट की स्थिति गाजियाबाद पुलिस की एडवायजरी सामने आने क बाद ही पता चल सकेगी. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर किसान केंद्र सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ निकालने जा रहे हैं. ये परेड गणतंत्र दिवस परेड के बाद दोपहर 12 बजे शुरु होगी.

दिल्ली पुलिस आंदोलनकारी किसानों की इस ट्रैक्टर परेड को निकालने देने के लिए राजी हो गई है और संयुक्त बैठक के बाद परेड का रास्ता भी तय कर दिया गया है. इस परेड में हिस्सा लेने के लिए पंजाब, हरियाणा के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान का हूजूम अपने ट्रैक्टर्स के साथ गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली पहुंच रहा है.

रविवार रात से ही इंदिरापुरम के अभयखंड़ और लिंक रोड पर किसानों ने अपना डेरा जमा रखा है. भारतीय किसान यूनियन के अनुसार ट्रैक्टर परेड दोपहर 12 बजे यूपी गेट से शुरु होकर गाजीपुर सब्जी मंडी, आनंद विहार, अप्सरा बार्डर, भोपुरा, एयरफोर्स, गोलचक्कर, मोहननगर, हिंडन पुल, मेरठ तिराहा, मेरठ रोड, दुहाई से ईस्टर्न पेरीफेरल जाएगी. वहां से डासना में उतरकर लालकुआं होकर वापस यूपी बार्डर पहुंच जाएगी.

पुलिस को इस दौरान पुलिस ने हिदायत दी है कि 12 बजे के बाद इन रास्तों का इस्तेमाल करने वाले लोग संभल कर निकलें. अगर संभव हो तो परेड के दौरान इन रास्तों का प्रयोग ना ही करें. इसके अलावा किसान लोनी रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड और यमुना एक्सप्रेस वे होकर यूपी बार्डर पहुंचेंगे. इसलिए आज सोमवार को भी यातायात के प्रभावित होने का आशंका जताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here