इंटरनेट उस अथाह समुद्र जैसा है, जिसमें जितना गहरा गोता मारा जाता है, उतने ही मोती मिलते है. लेकिन ये भी याद रखिए कि समुद्र की गहराईयों में ही ऐसे रहस्य मिलते हैं जिनका जवाब खोजना बेहद मुश्किल हो जाता है इसी समुद्र जैसी हालत इंटरनेट की भी हो गई है.

इंटरनेट के जरिए लोग अपने कठिन से कठिन सवालों के जवाब ढूंढ लेते हैं. लेकिन ऐसे कई सवाल होते हैं जिनका जवाब ढूंढ़ने से दिमाग का दही हो जाता है, गणित के कुछ ऐसे ही सवाल हैं जो इतना कंफ्यूज करते हैं कि आप समझ ही नहीं पाते कि आखिर इसका जवाब क्या होगा. कई सवालों के जवाब एक से अधिक होते हैं. इन सवालों के जवाब एक रहस्यमयी पहेली बन जाते हैं जो इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं. आज हम आपको ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे.

इंटरनेट पर नीचे तस्वीर में दिखाया गया सवाल खूब वायरल हो रहा है और इसका जवाब एक दूसरे से पूछा जा रहा है कुछ लोग इसका जवाब बता भी दे रहे हैं लेकिन दूसरा जवाब उनकी खुशी क पल भर में ढेर कर देता है.

पहला जवाबः दोनों अंको को जोडिए और फिर ऊपर वाली लाइन का जो जोड़ है. उसे भी जोड़ दीजिए. इस तरह आपका जवाब 40 आएगा. पहली लाइन के ऊपर कोई लाइन नहीं है इसलिए इस जवाब से अधिक सही और सटीक संभवतः कुछ और होना चाहिए.

दूसरा सटीक जवाबः दोनों अंकों को गुणा कर दीजिए और उसमें पहला अंक जोड़ दीजिए. इस तरह आपका जवाब 96 आएगा.

पहला जवाबः अगर इसे आप गणित के आधुनिक नियम के मुताबिक (PEDMAS OR BODMAS) के मुताबिक हल करेंगे तो आपका जवाब 9 आएगा.
6%2(1+2)=?
6%2*3=?
3*3=9

दूसरा जवाबः कुछ लोग गणित के उस नियम का इस्तेमाल करते है जिसे 1917 और उससे पहले इस्तेमाल किया जाता है. कई जगहों पर स्कूलों में भी ये पढ़ाया जाता है. इस नियम के मुताबिक सवाल हल करने पर आपका जवाब 1 आएगा. ये कुछ इस तरह होगा.
6%2(1+2)=?6
6%2(3)=?
6%2*3=?
6%6=1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here