image credit-social media

आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है.

इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः दूधसागर झरना भारत के किस राज्य में बहता है?
जवाबः गोवा

सवालः सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन किस देश में होता है?
जवाबः ब्राजील

सवालः दुनिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क किस देश में है?
जवाबः संयुक्त राज्य अमेरिका

सवालः भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश कौन सा है?
जवाबः भूटान

सवालः रूबल किस देश की मुद्रा है?
जवाबः रूस

सवालः किस फल में कीड़े नहीं लगते?
जवाबः केला

सवालः भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है?
जवाबः होटल रामबाग पैलेस, ये होटल राजस्थान के जयपुर में स्थित है.

सवालः भारत में भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा था?
जवाबः आंध्र प्रदेश

सवालः ऐसा कौन सा पेड़ है जो काटने पर बच्चों की तरह रोता है?
जवाबः मेट्रिक या मेंड्रक नामक पेड़, ये अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है.

सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी अपनी मां को नहीं देख सकता?
जवाबः बिच्छू, क्योंकि इसके जन्म के साथ ही इसकी मां मर जाती है.

सवालः वो कौन सी झील है जिसका पानी 12 साल मीठा और 12 साल खारा होता है?
जवाबः तिब्बत की उरोतसो झील

सवालः विद्युत बल्ब का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः अमेरिका में

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?
जवाबः चातक नामक पक्षी.

सवालः अगर किसी कमरे में 3 मामा और 3 भांजे हैं और 1 मां है तो उस कमरे में कुल कितने लोग हैं

जवाबः इस कमरे में कुल पांच लोग थे. 1 मां+ मां का भाई+ 2 उनके बेटे+ 1 उनका भांजा. ऐसे में 3 मामा, 1 मां का भाई और 2 मां के बेटे

ऐसे में कुल 5 लोग हुए 3 भांजे 2 मां के बेटे+  उनका भांजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here