आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. आईएएस की परीक्षा जोकि देश में सबसे कठिन परीक्षा मे से एक मानी जाती है. साक्षात्कार के दौरान कहीं से भी कोई सवाल पूछा जाता है. देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी एग्जाम निकालना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा निकालने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा निकाल लेते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बैठना होता है.

ये इंटरव्यू का दौर उम्मीदवारों के लिए काफी नर्वस भरा पल होता है . क्योंकि इंटरव्यू में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब तो आसान होता है. लेकिन अक्सर उम्मीदवार दे नहीं पाते. इंटरव्यू में आईक्यू लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका जवाब तो आसान होत है लेकिन अक्सर उम्मीदवार दे नहीं पाते.

इंटरव्यू में आईक्यू लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं प्रजेंस आफ माइंड देखा जाता है. UPSC INTRVIEW में पूछे जाने वाले सवालों से मिलते-जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. इन सवालों से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल INTERVIEW में पूछे जा सकते हैं.

सवालः आग बुझाने के लिए किस गैस का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः कार्बन डाई ऑक्साइड

सवालः दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कौन सी है?
जवाबः एफ वन, इसकी कीमत लगभग 132 करोड़ तक है.

सवालः भारत के किस राज्य में सबसे पहले राष्ट्रपति शासन लगाया गया था?
जवाबः पंजाब

सवालः वो कौन सा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाबः मेंढक

सवालः पेट्रोल पंप पर किस तरह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाबः सिंथेटिक

सवालः वो कौन सी भाषा का नाम है जिसे सीधा और उल्टा बोलने से एक ही अर्थ निकलता है?
जवाबः मलयालम

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सवालः रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा और किस देश का राष्ट्रगान लिखा था?
जवाबः बांग्लादेश

सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी अपनी मां को नहीं देख सकता है?
जवाबः बिच्छू, क्योंकि इसकी मां इसे जन्म देते समय ही मर जाती है.

सवालः 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में कितने अंडे देगी?
जवाबः 20,000

सवालः चंद्रमा को मामा ही क्यों कहा जाता है?
जवाबः इसका कोई तथ्य तो नहीं है मगर ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा प्रथ्वी का ही एक भाग है. दोनों जुड़वा है, इसीलिए धरती को मां और चंद्रमा को मामा कहा जाता है.

सवालः किन्नर को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः ट्रांसजेंडर

सवालः दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?
जवाबः मोहम्मद अलाब्बर

सवालः मिनट को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः क्षण

सवालः jio का फुल फॉर्म क्या है?
जवाबः joint implementation opportunity

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
जवाबः सोते हुए सपना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here