आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः आगरा शहर को किसने बसाया?
जवाबः सिकंदर लोदी.

सवालः सेफ्टी माचिसों के शीर्ष में क्या होता है?
जवाबः लाल फ़ॉस्फोरस.

सवालः अक्ल दाढ़ क्या है?
जवाबः तीसरी दाढ़ होती है.

सवालः लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहां लगती है?
जवाबः समुद्र के जल में.

सवालः दुनिया में सर्वाधिक पौधे कहां पाए जाते हैं?
जवाबः समुद्र के अंदर.

सवालः दुनिया का वह कौन सा देश है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना बिल्कुल फ्री है?
जवाबः लग्जमबर्ग. यह यूरोप का सातवां सबसे छोटा लेकिन अमीर देश है. यहां अब ट्रेन, ट्राम और बसों में आने जाने का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सवालः कितने चीता भारत लाए गए हैं?
जवाबः आठ. तीन नर और पांच मादा.

सवालः सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया था?
जवाबः फिरोजशाह तुगलक ने

सवालः कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रुप कौन सा है?
जवाबः हीरा

सवालः इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना किसने की थी?
जवाबः अबनींद्रनाथ टैगार और गगनेंद्रनाथ टैगार ने इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना की थी.

सवालः किस जीव को जेलीफिश के नाम से जाना जाता है?
जवाबः आरीलिया को

सवालः चपचार फुट किस राज्य का मुख्य त्यौहार है?
जवाबः मिजोरम.

सवालः राग भैरवी किस समय गाया जाता है?
जवाबः प्रातः काल में.

सवालः भारत का पहला विधि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
जवाबः चेन्नई में.

सवालः मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण सार्वजानिक स्थल किसे माना जाता है?
जवाबः विशाल स्नानघर.

सवालः सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है?
जवाबः गोविन्द सागर.

सवालः सांझी पूजन किसके द्वारा किया जाता है?
जवाबः कुँवारी कन्याओं द्वारा.

सवालः सांगपो नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है?
जवाबः अरुणाचल प्रदेश.

सवालः ऋग्वेद में परिवार के लिए कौन सा शब्द इस्तेमाल किया गया है?
जवाबः कुल.

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी जम्हाई नहीं लेता है?
जवाबः जिराफ.

सवालः रवांडा की राजधानी क्या है?
जवाबः किगाली.

सवालः वह क्या है जो पंख नहीं पर उड़ती है, हाथ नहीं पर लड़ती है?
जवाबः पतंग.

सवालः मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
जवाबः ग्लेशियर.

सवालः लानों कहां के घास स्थल है?
जवाबः गुयाना उच्चभूमि.

सवालः स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्रधातु है?
जवाबः क्रोमियम और आयरन.

सवालः चांद पर दूसरा कदम किसने रखा था?
जवाबः नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला और दूसरा दोनों ही कदम रखा था.

सवालः दुनिया में इंद्रधनुष को सबसे अच्छे से कहां से देखा जा सकता है?
जवाबः हवाई जोकि यूएस का एक राज्य है वहां से

सवालः जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाबः टोक्यो

सवालः भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है?
जवाबः महाराजा एक्सप्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here