भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः विश्व में ऐसे कौन से देश हैं जहां आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?
जवाबः उत्तर कोरिया और क्यूबा

सवालः पासवर्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः पासवर्ड को हिंदी में कूट कहते हैं.

सवालः वो कौन सा देश हैं जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
जवाबः फ्रांस

सवालः दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाबः बांस

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.

सवालः मानव शरीर का कोन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?
जवाबः गुर्दा

सवालः प्रसिद्ध झंडा गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा की रचना किसने की थी?
जवाबः श्यामलाल गुप्त पार्षद

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी जम्हाई नहीं लेता है?
जवाबः जिराफ.

सवालः रवांडा की राजधानी क्या है?
जवाबः किगाली.

सवालः वह क्या है जो पंख नहीं पर उड़ती है, हाथ नहीं पर लड़ती है?
जवाबः पतंग.

सवालः मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
जवाबः ग्लेशियर.

सवालः लानों कहां के घास स्थल है?
जवाबः गुयाना उच्चभूमि.

सवालः स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्रधातु है?
जवाबः क्रोमियम और आयरन.

सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाबः दांत

सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः भारत में रात और दिन कब बराबर होते हैं?
जवाबः 21 मार्च और 23 सितंबर

सवालः दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
जवाबः मैंशीनील को दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कहा जाता है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने पर काली, इस्तेमाल करने पर लाल और फेंकने पर सफेद हो जाती है?
जवाबः कोयला

सवालः महिला से पूछा, तुम्हारी ऐसी कौन सी चीज है जिसका फायदा तुमसे ज्यादा दूसरे लोग उठाते हैं?
जवाबः नाम

सवालः वो क्या है जो सिर्फ रात में ही खाया जा सकता है?
जवाबः डिनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here