बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख करीब आते ही प्रचार का शोर और तेज हो गया है. सभी दलों के नेता और प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ जनसमर्थन में लगे हुए हैं. हर नेता अपने मतदाता को लुभाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाह रहा है. वादों पर वादे किए जा रहे हैं. बिहार की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है ये तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा.

बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. यहां बीजेपी की ओर से नितिन नवीन, कांग्रेस की ओर से लव सिन्हा, प्यूरल पार्टी की ओर से पुष्पम प्रिया और जन अधिकार पार्टी की ओर से इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी चुनाव मैदान में हैं.

जाप उम्मीदवार इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी ने आज क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया और कहा कि उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. चंदापुरी ने इसे मात्र चुनाव ना मानकर बांकीपुर की आजादी की लड़ाई बताया व कहा कि विरोधी अपनी अकूत सम्पत्ति का इस्तेमाल जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं किन्तु जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली.

उन्होंने कहा कि उन्होने सभी लोगों से अपील की है कि वे विधायक नहीं बल्कि सेवक के तौर पर उन्हें चुनें. इंद्र कुमार चन्दापुरी ने कहा कि वे मामूली व्यक्ति हैं और जनता के बीच में ही रहकर जीवन व्यतीत करते आए हैं जिसकी वजह से उनके सुख-दुख का उन्हें अनुभव है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव वंशवाद बनाम सेवक का है और जनता उन्हें सेवक के तौर पर देख रही है ना कि नेता के तौर पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here