महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दशहरा रैली को संबोधित करते हुए मंच से ही भाजपा को खुली चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में दम हो तो वो उनकी सरकार को गिराकर दिखाए और फिर देखे कि क्या होता है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा के लोग बिहार में मुफ्त कोरोना टीके का वादा करते हैं तो क्या फिर अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से हैं. केंद्र में बैठे लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.

अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग रोजी रोटी के लिए मुबई आते हैं और फिर बाद में उसी शहर को पीओके बोलते हैं. जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि मौजूदा जीएसटी प्रणाली में बदलाव करने की जरूरत है क्योंकि इससे राज्यों को फायदा नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को जीएसटी का बकाया 28 हजार करोड़ रूपया नहीं मिला. सुशांत सिंह मामले को लेकर ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हुए हैं.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यहां सबकुछ महा है जैसे महाअघाड़ी, महाराष्ट्र आदि. उन्होंने कहा कि अगर ये महा दिल्ली की ओर बढ़ता है तो आश्चर्यचकित न हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here