image credit-social media
कोरोना काल में जहां एक ओर लोग आत्मनिर्भर बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने छोटे से बिजनेस को बड़े आयामों तक ले जाते हैं. तो वहीं दूसरी लोग धोखेबाजी और फ्राड के धंधे भी कर रहे है जिससे आपको सचेत रहने की जरुरत है.
ऐसी तरकीबों के द्वारा लोग पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं. सबसे खास बात तो ये है कि ठगी और लड़कों को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने के इन कामों में महिलाएं शामिल है. ये महिलाएं शादी के लिए साजिश के तहत कुंवारे लड़को ही अपना शिकार बना रही है. हाल ही में कुंवारे लड़कों के साथ शादी करने के नाम पर ठगी करने के दो मामले सामने आए है.
यूपी के मथुरा में रहने वाले दीपक इस साजिश में बाल-बाल बचे हैं. वहीं उनके दूर के जानने वाले एक लोग इस साजिश का शिकार हो चुके हैं. शादी के नाम पर ठगी करने वाले लोग पहले तो लड़के का शादी का मन लेते हैं अगर लड़़की राजी होता है तो उसको फोटो दिखाने का काम किया जाता है. इसके बाद लड़की का नंबर देकर उससे आगे की बात करने की बात कहते हैं, बस यहीं से असली खेल शुरु हो जाता है.
ऐसे में खुद की कार टैक्सी चलाने वाले दीपक सिंह ने न्यूज 18 को अपनी आपबीती बताई. दीपक ने बताया कि दो महीने पहले वो अपनी सवारियां लेकर जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में एक टैक्सी चालक मिला. जिससे कुछ देर उनकी बात हई. उसने बातों ही बातों में लड़के के कुंवारे होने की बात जानी और शादी के लिए इच्छुक होने की बात पूछी.
दीपक के हां कहने पर रिश्तेदार की बेटी बताकर फोन में लड़की का फोटा दिखाया, लड़की का फोटा पसंद आने पर उसने लडके को एक नंबर दिया और कहा कि उससे बातकर आगे बात बढ़ा लेना. दीपक ने जब उस नंबर पर फोन किया तो उस लड़की ने फोन उठाया और पिता के बीमार होने की बात कही ऐसे ही बातचीत होती रही. और शादी तक की बात हो गई.
पिता से बात कराकर एक हफ्ते के अंदर ही लड़की दिखाने की बात भी फिक्स हो गई. इधर दीपक ने भी अपने घर में लड़की की फोटो को दिखा दिया. लेकिन लड़की दिखाने से दो दिन पहले उस लड़की का फोन आता है और दीपक से आठ हजार रुपये देने की बात करती है. उसने कहा कि पिता की तबियत अचानक खराब हो गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. छुट्टी कराने के लिए पैसे चाहिए.
जब दीपक की ओर से पैसै ना होने की बात कही गई और उसने ये बातें अपने बड़े भाई को बता दी तो भाई ने पैसे ना देने के लिए कहा. भाई ने जब दिए गए पते के बारे में जानने की कोशिश की. जब उसने ये बातें जानने की कोशिश की तो ना तो उस ना का कोई परिवार निकला और ना ही घर.
दूसरा मामला दीपक के जानकार का ही निकला. जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, लाकडाउन में काम बंद होने की वजह से वो अपने घर में आ गए. इसी बीच दिल्ली-आगरा हाईवे पर उन्हें एक जानकार मिला. जिसने उनके घर का हालचाल पूछने के बाद कुंवारे प्रवेश के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, उसके मानने के बाद लड़की को फोटो दिखाया. और नंबर दे दिया.
लड़की से बात करने पर पता चला कि वो लड़की बेहद गरीब है. और उसके पिता नहीं है. वह ही अपने घर का खर्च चलाती है. इस दौरान प्रवेश से मिलने का कार्यक्रम तय हो गया. इस दौरान लड़की ने प्रवेश से दिखाने आने के लिए कपड़े ना होने और मां की दवा के लिए पैसे ना होने की मजबूरी बताई और 4 हजार रुपये ले लिए इसके बाद एक बार फिर 2 हजार रुपये ले लिए.
तीसरी बार लड़की के पैसे मांगने पर उनको ठगी का एहसास हुआ. तो उन्होंने जानकारी देकर पुलिस से इस नंबर के बारे में पता लगाया तो वो नंबर एक महिला का निकला जो एक बच्चे की मां थी. हालांकि प्रवेश ने पैसे खुद दिए थे इस कारण महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here